भक्तों ने काटा केक, धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव
पंचकूला, 13 अप्रैल (हप्र)
संकट मोचन श्री सालासर बालाजी धाम सेक्टर 12ए में हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा केक काट बाबा को भोग लगाया गया। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी और बाबा के भक्त शिवपाल चौधरी ने परिवार सहित पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद लिया। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान राकेश जगोता और प्रेस सचिव हरप्रीत शर्मा ने बताया कि संकट मोचन भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें ट्रस्ट के सभी सदस्यों के साथ भारी संख्या में बालाजी महाराज के भक्तों ने भाग लिया। तरुण भंडारी ने ट्रस्ट के सदस्यों का पंचकूला में संकट मोचन श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि संकट मोचन श्री सालासर बालाजी धाम का निर्माण कार्य नववर्ष विक्रम संवत के शुभ अवसर पर 31 मार्च को नींव पूजन के साथ शुरू हो गया है। समाजसेवी शिवपाल चौधरी ने कहा कि पंचकूला सेक्टर 12ए में सार्थक स्कूल के पीछे संकट मोचन श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पंचकूला में मंदिर निर्माण से ट्राईसिटी के बाबा जी के भक्तों को भारी सुविधा होगी। जो भक्त किन्हीं कारणों से राजस्थान में बाबा के दरबार नहीं पहुंच पाते वह अब पंचकूला में बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर ट्रस्ट से संदीप कुमार, मनमोहन, राकेश जगोता, दीपक सभरवाल, अमित जैन, अमित गुप्ता, अरुण अग्रवाल, हर गोपाल कौड़ा, नीरज चौधरी, अमित जिंदल, प्रदीप गोयल, विजय गर्ग, परवीन जिंदल, महेंद्र जैन, भूषण गर्ग, संजीव उप्पल
आदि परिवार सहित पूजा में शामिल थे।