मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देवीलाल ने एससी समाज को किया था मजबूत : रमेश खटक

01:36 PM Jun 24, 2023 IST

रोहतक, 23 जून (हप्र)

Advertisement

जजपा कार्यालय जिला रोहतक मे एससी प्रकोष्ठ रोहतक जिले की मीटिंग हुई। इसकी अध्यक्षता एससी प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महेंद्र सुडाना द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश खटक, प्रभारी प्रीतम कोलेखा मौजूद हुए। रोहतक जिलाध्यक्ष दलबीर भराण भी मोजूद रहे। रमेश खटक ने कहा कि जननायक ताऊ देवीलाल ने हमेशा ही एससी समाज को मजबूत करने का काम किया था। एससी प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रीतम कोलेखा ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए मजबूती के साथ चुनाव की तैयारियों मे जुट जायें।

जिलाध्यक्ष दलबीर भराण ने कहा कि एससी समाज हमेशा पार्टी का मजबूत स्तंभ रहा है। इस मौके पर जिला प्रधान एससी प्रकोष्ठ महेंद्र सुडाना, जिला प्रवक्ता अजय कुमार इंदौरा, हरिकिशन खटक, सुरेंद्र बलहारा, महेंद्र सुडाना, राजा सिसर, अनिल नागर, दीवान निगाना, रामबिलास, जगदीश मदीना, जगदीश किराड़, डाॅ ओमप्रकाश मेहरा, गुलशन निगाना, संतोष अहलावत, मुकेश

Advertisement

गौवड़िया, सुनीत सिंधु, राजेश गुलिया मोजूद रहे।

Advertisement
Tags :
देवीलालमजबूत’