मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Devi Lal family dispute रणजीत चौटाला ने परिवार के बच्चों को समझदारी का पाठ पढ़ाया, अमर्यादित भाषा को बताया शोभा से परे

10:39 AM May 20, 2025 IST

जसमेर मलिक / हमारे प्रतिनिधि
जींद, 20 मई

Advertisement

हरियाणा के पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने चौधरी देवीलाल परिवार में चल रहे विवाद को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने इनेलो नेता अभय चौटाला और जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला के बीच पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की फोटो को लेकर शुरू हुए विवाद को परिवार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया। रणजीत चौटाला ने कहा कि इतने बड़े परिवार के बच्चों को अमर्यादित भाषा और ऐसे विवाद में नहीं फंसना चाहिए।

रणजीत चौटाला ने मंगलवार को जींद के लोक निर्माण विश्रामगृह में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला उनके बड़े भाई थे। अभय और अजय चौटाला के बीच हुई बयानबाजी ने पूरे परिवार की छवि को आघात पहुंचाया है। उन्होंने कहा, "चौधरी देवीलाल देश के सबसे बड़े जननायक थे और उनके राजनीतिक संघर्ष और विरासत का फायदा चौथी पीढ़ी को भी मिला है।" उन्होंने दुष्यंत चौटाला के 25 साल की उम्र में लोकसभा सांसद बनने को भी चौधरी देवीलाल की राजनीतिक विरासत से जोड़ा।

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या परिवार अपनी राजनीतिक धाक फिर से स्थापित कर पाएगा, तो रणजीत चौटाला ने कहा, "वक्त सबसे बलवान होता है।"

पानी रोकने पर पंजाब को चेतावनी

रणजीत चौटाला ने पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा को भाखड़ा डैम से मिलने वाले पानी की आपूर्ति रोकने की निंदा की। उन्होंने इसे हर लिहाज से गलत बताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया है। उन्होंने कहा, "दरिया पूरे देश के होते हैं, किसी प्रदेश के नहीं। पंजाब को तुरंत हरियाणा को उसका हिस्सा देने देना चाहिए। केंद्र सरकार को भी इसमें हस्तक्षेप करना होगा।"

राजनीतिक भविष्य पर फैसला जल्दबाजी में नहीं

रणजीत चौटाला ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कहा कि वे जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि वे 5 साल तक प्रदेश के बिजली मंत्री रहे और इस दौरान हरियाणा देश का नंबर वन राज्य बना। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में हिसार से टिकट दिया, लेकिन विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला। उन्होंने कहा, "इसका कारण बीजेपी को ही पता है। रणजीत चौटाला ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरा कर अपनी अगली राजनीतिक योजना तय करेंगे।

Advertisement