For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Devendra Singh : बंद कमरे में बात... NIA ने देवेंद्र से 2 घंटे की पूछताछ, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने भी जुटाए तथ्य

08:49 PM May 18, 2025 IST
devendra singh   बंद कमरे में बात    nia ने देवेंद्र से 2 घंटे की पूछताछ  मिलिट्री इंटेलिजेंस ने भी जुटाए तथ्य
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 18 मई
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क और गोपनीय जानकारी साझा करने के मामले में गिरफ्तार किए गए मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह से पूछताछ करने रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम कैथल पहुंचीं।

Advertisement

दोनों ने बंद कमरे में देवेंद्र से अलग-अलग पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार सबसे पहले दोपहर 2 बजे से चार बजे तक तीन सदस्यीय एनआईए टीम ने साइबर थाने में आरोपी से गहन पूछताछ की। इसके बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने भी उससे पूछताछ कर पूरे मामले से जुड़ी जानकारियां जुटाईं। देवेंद्र के मामले की जांच कैथल साइबर थाना प्रभारी शुभांशु की देखरेख में की जा रही है।

डीएसपी गुरविंदर सिंह की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ती सक्रियता से यह स्पष्ट है कि मामला गंभीर है। टीम ने आरोपी से उसके आईएसआई के संपर्क में आने की वजह और अन्य कई जानकारियां प्राप्त की।

Advertisement

जिला स्तर पर भी इस मामले में एसपी आस्था मोदी की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें 4 सदस्य शामिल हैं। इस टीम की तरफ से भी लगातार हर पहलू पर जांच की जा रही है। आरोपी का रिमांड भी आज खत्म होना है। रिमांड खत्म होने के बाद भी कई खुलासे हो सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement