For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

देवेंद्र कादियान ने बाइक रैली निकालकर किया अंबेडकर के विचारों का प्रचार

10:09 AM Apr 15, 2024 IST
देवेंद्र कादियान ने बाइक रैली निकालकर किया अंबेडकर के विचारों का प्रचार
गन्नौर में रविवार को बाइक रैली निकालते समाजसेवी देवेंद्र कादियान व उनके साथी। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 14 अप्रैल (हप्र)
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जन-जन को बाबा साहेब की जीवनी व सेवाओं से अवगत कराने के लिए देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी, गन्नौर ने एक हजार से अधिक बाइकों के साथ रैली निकाली। बैनर, झंडे लेकर युवा बाइक रैली में शामिल हुए और लोगों को जागरूक किया।
रैली का शुभारंभ औद्योगिक क्षेत्र बड़ी के गेट नंबर-2 से देवा सोशल सोसायटी संस्थापक एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने किया और खुद रैली की अगुवाई की। बाइक रैली गांव बड़ी से होकर लल्हेड़ी रोड, रेहड़ा बस्ती, गन्नौर गांव, नगर पालिका रोड, रेलवे रोड से होते हुए जनता स्कूल ग्राउंड में पहुंची और यहां संपन्न हुई।
इस मौके पर देवेंद्र कादियान ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को बेहतर संविधान दिया। गरीब तबके के लोगों के अधिकार सुरक्षित किये। इसके अलावा नगर पालिका रोड पर संत गुरु रविदास सेवा समिति गन्नौर, गन्नौर गांव में अंबेडकर चौपाल में समस्त समतावादी सामाजिक संगठन द्वारा शोभा यात्रा निकली गई और महर्षि वाल्मीकि मंदिर निर्माण समिति शाहपुर तगा ने रेलवे रोड पर विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला में बाबा साहेब की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। इसके अलावा राजपुर, बेगा समेत कई गांवों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×