For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देवेंद्र कादियान ने ऑटोमेटिक रोड स्वीपिंग मशीन के रूप में दी पहली सौगात

07:31 AM Oct 11, 2024 IST
देवेंद्र कादियान ने ऑटोमेटिक रोड स्वीपिंग मशीन के रूप में दी पहली सौगात
गन्नौर में ऑटोमेटिक रोड स्वीपिंग मशीन का विधिवत शुभारंभ करते नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 10 अक्तूबर (हप्र)
शहर की सड़कों की सफाई अब रोड स्वीपिंग मशीन से होगी। इसके लिए देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी, गन्नौर ने करीब 90 लाख रुपये की लागत से दो ऑटोमेटिक रोड स्वीपिंग मशीन खरीदी है। मशीन ने शहर में सफाई का काम सुचारू कर दिया है। बृहस्पतिवार को गन्नौर से नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र कादियान ने मशीन का विधिवत शुभारंभ कर दिया है। नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि गन्नौर हलके की 36 बिरादरी ने भारी मतों से अपने बेटे को विधायक बनाया है। अब जनता की सेवा करना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने शहर की जनता को पहली सौगात ऑटोमेटिक रोड स्वीपिंग मशीन के रूप में दी है, जो शहर को साफ-सुथरा रखने में कारगर सिद्ध होगी।
विधायक कादियान ने बताया कि इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए देवा सोसायटी ने कर्मचारी नियुक्त किया है। मशीन का पूरा ऑपरेटिंग सिस्टम ड्राइवर के हाथ में ही होगा। उन्होंने आमजन व दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि घर व दुकान से निकलने वाला कूड़ा-कचरा इधर उधर फेंकने की बजाय डस्टबीन में डालें, शहर को स्वच्छ रखने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है। इस अवसर पर नपा वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा, पार्षद वरुण जैन, सुरेंद्र जाग्या, प्रवीन कामरा, हरीश मदान, ईश्वर कश्यप, अमित त्यागी, हरीश त्यागी, अंकित मल्होत्रा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

बाईपास बनवाना रहेगी प्राथमिकता : विधायक

विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि निर्दलीय तौर पर चुनाव जीतने के बाद जनता की राय से भाजपा को समर्थन दे दिया है। शपथ लेने के बाद उनकी प्राथमिकता गन्नौर में बाईपास बनवाना होगी। बाईपास बनने से शहर से ट्रैफिक बोझ कम होने के साथ ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

जीवन में एक सपना और एक लक्ष्य होना चाहिए : विधायक

शहर के सीसीएएस गर्ल्स जैन कॉलेज में बृहस्पतिवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में विधायक देवेंद्र कादियान को कॉलेज के प्रधान व स्टॉफ ने बुके देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में कादियान ने कहा कि हमारे पास जीवन में एक सपना और एक लक्ष्य होना चाहिए। लक्ष्य निर्धारित करना सफलता की राह पर पहला कदम है, चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हो। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनकी देवा सोशल वेलफेयर संस्था गरीब परिवार की बेटियों को मुफ्त कोचिंग दे रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement