For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Devendra Fadnavis : CM बनते ही फडणवीस ने लिया पहला फैसला, अस्थि मज्जा प्रतिरोपण की प्रतीक्षा कर रहे मरीज को दी राहत

08:26 PM Dec 05, 2024 IST
devendra fadnavis   cm बनते ही फडणवीस ने लिया पहला फैसला  अस्थि मज्जा प्रतिरोपण की प्रतीक्षा कर रहे मरीज को दी राहत
Advertisement

मुंबई, 5 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Devendra Fadnavis : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कार्यभार संभालने के बाद पहली फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए अस्थि मज्जा प्रतिरोपण की प्रतीक्षा कर रहे एक मरीज को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

पुणे के निवासी चंद्रकांत कुरहाडे की पत्नी ने अपने पति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद मांगी थी। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता करने से पहले फाइल पर अपने हस्ताक्षर किए। फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार ने शाम को आजाद मैदान में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली।

Advertisement

बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने वीरवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ली। मुंबई में आयोजित इस भव्य शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। भाजपा-शिवसेना और राकांपा के सहयोग से महाराष्ट्र की नई सरकार का गठन हुआ है।

Advertisement
Tags :
Advertisement