दुष्कर्म केस में देवेंद्र बूड़िया का निजी सहायक गिरफ्तार, रिमांड पर
हिसार, 13 मार्च (हप्र)
बिश्नोई समाज की 20 वर्षीय युवती के साथ चंडीगढ़ व जयपुर में कई बार दुष्कर्म करने के मामले में हिसार पुलिस ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के निजी सहायक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजस्थान के सांचौर निवासी कल्पेश पर आरोप है कि उसने देवेंद्र बूड़िया के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए और पुलिस से बचाने के लिए बूड़िया को शरण दी। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 249बी भी जोड़ दी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कल्पेश को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। बूड़िया की अग्रिम जमानत याचिका हिसार की अदालत ने गत 5 फरवरी को खारिज कर दी थी। इसके बाद बूड़िया ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की हुई है जिस पर अभी सुनवाई होनी है। हिसार पुलिस ने गत 24 जनवरी को 20 वर्षीय युवती की शिकायत पर जोधपुर निवासी देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि युवती ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी और उसके परिजन देवेंद्र बूड़िया से मिले तो उसने समाज की तरफ से मदद का आश्वासन देकर लड़की को आइलेट्स के कोर्स के बहाने चंडीगढ़ और जयपुर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।