For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनीपत में 27.41 करोड़ के विकास कार्यों को दी मंजूरी

10:12 AM Jun 18, 2025 IST
सोनीपत में 27 41 करोड़ के विकास कार्यों को दी मंजूरी
सोनीपत नगर निगम कार्यालय में अनुबंध एवं वित्त कमेटी की बैठक में शामिल मेयर राजीव जैन, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा व अन्य। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 17 जून (हप्र)
सोनीपत नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में 27.41 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। मेयर राजीव जैन का कहना है कि इससे नगर निगम क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
नगर निगम कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता मेयर राजीव जैन ने की। बैठक का संचालन आयुक्त हर्षित कुमार ने किया। सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत, सदस्य सुरेंद्र नैयर की मौजूदगी में वार्ड नंबर-1 में कामी रोड पर सीवर लाइन पर 85.86 लाख और खिजर मकबरे से हनुमान नगर तक सीवर लाइन पर 60.6 लाख रुपये के कार्य को मंजूरी दी गई।
वार्ड नंबर-2 में सीवर लाइन बदलने पर 1.05 करोड़ रुपये, मीट मार्केट के पुनर्निर्माण पर 68.57 लाख व संत कबीर भवन के हाल के निर्माण पर 70.51 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वार्ड नंबर-4 सेक्टर-15 में स्टॉर्म वॉटर लाइन डालने पर 1.34 करोड़, वार्ड नंबर-5 देवडू में पेयजल लाइन बदलने पर 73.54 लाख, वार्ड नंबर-6 गढ़ शहजानपुर में सीवर लाइन बदलने के लिए 66.45 लाख रुपये की मंजूरी दी गई।
वार्ड नंबर-8 के राई गांव में पीने के पानी की लाइन बिछाने पर 1.69 लाख, वार्ड नंबर- 8 के लिवान गांव में पेयजल लाइन बदलने के लिए 79.17 लाख, लिवान गांव में ही सड़कों के निर्माण के लिए 1.60 करोड़, वार्ड नंबर-9 जगदीशपुर में चौपाल पुनर्निर्माण पर 65.04 लाख, राठधना में पेयजल लाइन डालने के लिए 79.24 लाख, पटेल नगर में पेयजल लाइन डालने पर 88.35 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके अलावा राठधना में शमशान घाट के पुनर्निर्माण पर 87.45 लाख, पटेल नगर में गालियों के निर्माण पर 1.19 करोड़, राठधाना में फिरनी के निर्माण में 1.58 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
वार्ड नंबर-17 पत्थर वाली गली के पुनर्निर्माण पर 58.61 लाख, वार्ड नंबर-18 सेक्टर-23 में फुटपाथ निर्माण पर 1.23 करोड़, वार्ड 19 मयूर विहार की गलियों का निर्माण 95.34 लाख और पिछली बैठक में स्थगित किये एजेंडों पर पुन: विचार करके वार्ड नंबर-19 में इंडियन कॉलोनी में सिविल लाइन डालने पर 1.07 करोड़, वार्ड नंबर-20 प्रगति नगर जैन बाग कॉलोनी में गालियों के निर्माण के लिए 91.35 लाख रुपये खर्च किए जाने को मंजूरी दी गई।

Advertisement

तारानगर में 1.47 करोड़ से सुधरेंगी गलियां

वार्ड नंबर-10 सेक्टर 13 में सड़कों की मरम्मत 80.43 लाख, वार्ड नंबर-11 कल्याण नगर, भीम नगर, ज्ञान नगर की सीवर लाइन बदलने पर 89.97 लाख, वार्ड नंबर-12 डबल स्टोरी, तारा नगर में गालियों का निर्माण 1.47 करोड़, वार्ड नंबर-13 शादीपुर सामुदायिक भवन को पूरा करने एवं सडक़ का निर्माण करने पर 62.77 लाख, वार्ड नंबर-16 ब्रह्म नगर, विशाल नगर की सीवर लाइन बदलने पर 99.47 लाख रुपये खर्च होंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement