तीन सरकारी स्कूलों के लिए 52.46 लाख रुपये के विकास कार्य समर्पित
राजपुरा, 9 अप्रैल (निस)
विधायक नीना मित्तल ने बुधवार को सरकारी हाई स्कूल राजपुरा टाउन सहित सरकारी प्राइमरी स्कूल पुराना राजपुरा और सरकारी प्राइमरी स्कूल एनटीसी नंबर एक में कुल 52.46 लाख रुपये की लागत से किए जाने वाले ढांचागत विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
इन विकास कार्यों में नए कमरे बनाना, क्लासरूमों की मरम्मत, शौचालयों का निर्माण, चारदीवारी, बरामदों का निर्माण, पानी की सुविधाओं में सुधार, स्कूल कैंपस का सौंदर्यीकरण और अन्य आधुनिकीकरण के कार्य शामिल हैं।
विधायक नीना मित्तल ने कहा कि शिक्षा एक महत्वपूर्ण और असरदार निवेश है। बच्चों के लिए अच्छा शैक्षणिक माहौल तैयार करना भगवंत सिंह मान सरकार की प्राथमिकता है। सरकारी स्कूलों को आधुनिक बनाने से ही शिक्षा में गुणवत्ता लाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा क्रांति के तहत राज्य के हर कोने में स्कूलों का सुधारा हुआ ढांचा बनाया जा रहा है ताकि हर विद्यार्थी को बराबर मौके मिल सकें।