For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचकूला में हुए 6 हजार करोड़ के विकास कार्य : ज्ञाानचंद

08:49 AM Aug 07, 2024 IST
पंचकूला में हुए 6 हजार करोड़ के विकास कार्य   ज्ञाानचंद
पंचकूला में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पत्रकारों से बातचीत करते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 6 अगस्त (हप्र)
भाजपा सरकार के कार्यकाल में पंचकूला विधानसभा हलके में 6 हजार करोड़ के विकास कार्य हुए और गत सरकारों के समय में उपेक्षित पंचकूला अब विकसित पंचकूला बन गया है। आगामी 12 अगस्त को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सेक्टर-32 में बनने वाली विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज और स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी पंचकूला का शिलान्यास करेंगे। यह दावा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। उन्होंने बताया कि पंचकूलावासियों को 115 करोड़ रुपये की लागत से मिलने वाली दोनों परियोजनाओं से विशेष लाभ होगा। उन्होंने कहा कि निगम के अधीन आने वाले 12 गांवों में अमृत-2 योजना के तहत सीवरेज व एसटीपी की व्यवस्था की जाएगी, जिसकी सरकार से मंजूरी मिल गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सेक्टर-32 में शूटिंग रेंज का निर्माण पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) द्वारा 13.50 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। शूटिंग रेंज कंमांडो ट्रेनिंग सेंटर के साथ लगती भूमि पर स्थापित की जाएगी। इसके निर्माण पर लगभग 33 करोड रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इस इंटरनेशनल शूटिंग रेंज के बनने से पंचकूला विश्व मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-32 में ही स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी का निर्माण किया जाएगा, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि इस इंस्टीच्यूट के निर्माण के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 10 एकड भूमि दी गई है। इस संस्थान के निर्माण पर लगभग 85 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement