For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांवों में होंगे साढ़े 47 करोड़ के विकास कार्य : सीताराम

07:53 AM Aug 22, 2024 IST
गांवों में होंगे साढ़े 47 करोड़ के विकास कार्य   सीताराम
Advertisement

कनीना, 21 अगस्त (निस)
केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी 9 विधानसभा के गावों मेें होने वाले विकास कार्यों को लेकर सांसद के माध्यम से एक जून 2024 के बाद विकास के लिए साढ़े 47 करोड़ की राशि अलाॅट की गई है। सांसद धर्मबीर सिंह ने बताया कि इससे ग्राम पंचायत तथा एक्सईएन पीआर की ओर से विकास कार्य किए जाएंगे। विघायक सीताराम यादव ने बताया कि अटेली हलके के सभी 96 गावों के लिए 475296521 रुपये की विकास राशि जारी की है। उन्होंने बताया कि कनीना खंड के 5 गावों रामबास, गुढा, गोमली, भडफ, कोटिया में एक-एक करोड़ से अधिक की विकास राशि जारी की गई है। अटेली खंड के 4 गावों बिहाली, बोचडिया, कांटी, खेड़ी में एक-एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई है। सीताराम यादव ने बताया कि एक्सईएन के खाते में डाली गई राशि के विकास कार्यों के टेंडर लग चुके हैं। इन कार्यों को विभाग द्वारा पूरा करवाया जाएगा। ग्राम पंचायतों के खाते में डाली गई राशि से पंचायत कार्य करवा सकेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement