जिप की बैठक में 11 करोड़ के विकास कार्यों पर मोहर
08:13 AM Jun 27, 2025 IST
Advertisement
रेवाड़ी, 26 जून (हप्र)
जिला परिषद् की बैठक रेवाड़ी में जिला प्रमुख मनोज यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें लगभग 11 करोड़ के विकास कार्यों पर मोहर लगाई गई। बैठक में जिला परिषद् सीईओ राहुल मोदी व लगभग सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जिला पार्षदों ने पूर्व बैठक में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताई और पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ, बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को रखा गया। जिस पर मनोज यादव ने संबंधित अधिकारियों से बात की और समस्याओं का जल्द समाधान के निर्देश दिये। बैठक में उप जिला प्रमुख नीलम यादव, जिला पार्षद निरंजन पटवारी, पार्षद महेंद्र सिंह, पार्षद जीवन हितैषी, पार्षद नीरज कुमार, पार्षद सरोज मेहरा, पार्षद शारदा यादव, पार्षद जयसिंह, पार्षद रेखा, पार्षद सुनीता देवी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement