मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नववर्ष में विकास कार्यों को मिलेगी और गति : राव नरबीर सिंह

08:17 AM Jan 01, 2025 IST

गुरुग्राम, 31 दिसंबर (हप्र)
उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री ने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि नववर्ष-2025 सभी के लिए आशा, खुशी व सफलता से भरा हो व सकारात्मक सोच व ऊंचे लक्ष्य के साथ आगे बढ़े। कैबिनेट मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना को, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी। पर्यावरण मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पंच प्रण संकल्प का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पंच प्रण के तहत सभी नागरिक पॉलीथीन का उपयोग न करके कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही इस पूरे वर्ष में जब भी अवसर मिले तो पौधरोपण अवश्य करें। साथ ही किसी भी प्रकार का आयोजन हो उसमें गिफ्ट के रूप में फलदार पौधा जरूर भेंट करें।

Advertisement

Advertisement