For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘ग्रामीण क्षेत्र में शहर की तर्ज पर जारी रहेगा विकास कार्य’

07:34 AM Jan 16, 2025 IST
‘ग्रामीण क्षेत्र में शहर की तर्ज पर जारी रहेगा विकास कार्य’
कुरुक्षेत्र ब्लॉक समिति थानेसर की चेयरमैन रजनी शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर खुशी जाहिर करते पूर्व राज्यमंत्री व अन्य। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र (हप्र)

Advertisement

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शहर की तर्ज पर निरंतर विकास कार्य जारी रहेगा। थानेसर ब्लॉक के हर गांव हर, वार्ड में समान रूप से विकास कार्य किए जाएंगे। हलका के विकास कार्यों में बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने ये विचार ब्लॉक समिति थानेसर की चेयरमैन रजनी शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद व्यक्त किए। आज एडीसी सोनू भट्ट ने ब्लाक समिति थानेसर चेयरमैन के खिलाफ डाली अविश्वास याचिका को खारिज कर दिया है। चेयरमैन के साथ 14 सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की है। ब्लॉक में कुल 25 सदस्य हैं, इनमें से एक सदस्य की मृत्यु हो चुकी है और 25 में से 14 सदस्य ब्लॉक समिति थानेसर की प्रधान रजनी शर्मा के हक में खड़े हुए हैं। पूर्व राज्यमंत्री ने सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में कभी कमी नहीं आने दी जाएगी। इस विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से लगातार विकास कार्य चलते रहेंगे। इस मौके पर भाजपा युवा नेता साहिल सुधा, सलारपुर निवासी विशाल, हथीरा से सतबीर, बारना से गौतम कुमार, खिजरपुरा से पूजा रानी, मिर्जापुर कालोनी से नेहा, बगथला से अंजु बाला, हंसाला से सुखविन्द्र सिंह, बहादुरपुरा से सीराजपाल, अजरानी से सुनील कुमार, धुराला से पूजा रानी, अजराना कला से मीनाक्षी, बलाही से नितिश, फतुहपुर से रजिया खान आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement