मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नयी वैध कॉलोनियों में दस करोड़ से करवाये जायेंगे विकास कार्य : देवेन्द्र बबली

08:39 AM Feb 28, 2024 IST

टोहाना 27 फरवरी (निस)
प्रदेश सरकार ने उपमंडल टोहाना की वैध 10 कॉलोनियों के विकास के लिए दस करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इन कॉलोनियों में अब नगर परिषद द्वारा सड़क निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जो कॉलोनियां अभी सरकार द्वारा वैध हुई है उन सभी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि जनस्वाथ्य विभाग द्वारा पीने के पानी की पाइप लाइन और सीवरेज डाली जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है जिस पर जल्द काम शुरू होगा। बिजली विभाग द्वारा इन कॉलोनियों में बिजली सप्लाई का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टिब्बा कॉलोनी एक्सटेंशन, सावन विहार कॉलोनी एक्सटेंशन, गुप्ता कॉलोनी एक्सटेंशन, मेडिकल एनक्लेव एक्सटेंशन, इंदिरा कॉलोनी एक्सटेंशन, दी-सेंचुरी एनक्लेव कॉलोनी, कोर्ट कॉलोनी, एकता नगर कॉलोनी, डॉ. बी.आर. अंबेडकर गांधी कर्मचारी कॉलोनी, सैनी कॉलोनी में सड़क निर्माण और स्ट्रीट लाइट के लिए प्रदेश सरकार ने दस करोड़ मंज़ूर किए हैं।
पंचायत मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इन कॉलोनियों में गुणवता पूर्वक काम
किए जाएं।

Advertisement

Advertisement