मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जनता के मुताबिक होंगे विकास कार्य : विधायक लीलाराम

08:38 AM Jul 27, 2024 IST
कैथल में शुक्रवार को मीडिया से बात करते विधायक लीलाराम।-हप्र
Advertisement

कैथल, 26 जुलाई (हप्र)
विधायक लीला राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में एक समान विकास कार्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में कैथल हलके की 25 सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाकरण के लिए सरकार ने 27 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इन सडक़ों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। इन सड़कों के बन जाने से हलका वासियों को काफी लाभ होगा और आवागमन में सुविधा होगी।
विधायक अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 27 लाख 80 हजार रुपये की लागत से कैथल-अंबाला रोड से गांव दयौरा तक की सड़क, 69 लाख 90 हजार रुपये की लागत से कठवाड़ से मुंदड़ी रोड, 80 लाख 92 हजार रुपये की लागत से बलवंती से दयौरा, 1 करोड़ 58 लाख 40 हजार रुपये की लागत से कैथल रोड से गांव ग्योंग, 2 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से जींद रोड नाका से लेकर जाखौली अड्डा, पुराना बस स्टैंड, पेहवा चौक और छोटू राम चौक तक, 22 लाख 95 हजार रुपये से ड्योड खेड़ी पहुंच रोड, 1 करोड़ 82 लाख 36 हजार रुपये से अंबाला कैथल रोड सिटी पोर्शन, 1 करोड़ 39 लाख 94 हजार क्योडक़ वाया बरोट रोड का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। विधायक लीला राम ने कहा कि इसके साथ ही 1 करोड़ 50 लाख 29 हजार रुपये की धनराशि से कैथल कुतबपुर रोड से फ्रांसवाला रोड का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement