भाजपा सरकार में तेज गति से हो रहे विकास कार्य : योगेंद्र राणा
करनाल, 14 जनवरी (हप्र)
नॉन स्टॉप हरियाणा, नॉन स्टॉप असंध के विजऩ पर विकास कार्यों को अमली जामा पहनाते हुए सोमवार को असंध से भाजपा विधायक योगेन्द्र राणा ने असंध शहर में बस अड्डे से लेकर सफीदों रोड ड्रेन तक बनने वाले नाले के निर्माण कार्य का साथियों सहित शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बिना रुके विकास कार्यों को तेजी से करवाने का काम कर रही है। भाजपा की वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास करने में जुटी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ-सबका विकास जैसी अनूठी सोच तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में विकास की बयार बह रही है। उन्होंने जनसमूह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हलके की जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है, वे उनका दिल से धन्यवाद करते हैं। वे हलके की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि जनता के विश्वास व उनकी उम्मीदों को कभी कम नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर असंध मंडल अध्यक्ष राम अवतार, चेयरमैन राजिंदर ढींगड़ा, असंध मंडल महामंत्री विनय राणा, सतीश वर्मा, जय भगवान, मास्टर अजय, पार्षद विजय गर्ग, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश, अमरजीत छाबड़ा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।