For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विकास कार्य पर लगा है ब्रेक, अफसर करते हैं टालमटोल

08:44 AM Jun 20, 2024 IST
विकास कार्य पर लगा है ब्रेक  अफसर करते हैं टालमटोल
तिगांव के विधायक राजेश नागर जिला परिषद और ब्लॉक समिति के मेंबरों के साथ बैठक करते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 19 जून (निस)
तिगांव के विधायक राजेश नागर ने बुधवार को जिला परिषद और ब्लॉक समिति के मेंबरों के साथ पंचायत समिति के सीईओ सतवीर सिंह मान की मौजूदगी में बैठक की। इसमें सदस्यों का एतराज था कि अधिकारी उन्हें टालते रहते हैं और कोई काम नहीं करते। जिस पर विधायक ने मामले को गंभीर बताते हुए सीईओ को सभी कार्य जल्द पूरे करवाने की बात कही। पंचायत सीईओ सतवीर सिंह मान ने अगले 2 से 3 महीने में सभी गांव की समस्याओं को दूर करने की बात कही। ब्लॉक समिति के सदस्यों ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कई गांव के काम पिछले काफी समय से रुके हुए हैं। किसी गांव में नाली बनवानी है तो कहीं पर सड़क बनवानी है। कई गांवों की फिरनी और तालाब का सौंदर्यीकरण भी करवाना है। गांव के पार्क में ओपन जिम लगवाना है, लेकिन यह सभी कार्य पिछले काफी समय से रुके हुए हैं। अधिकारी सिर्फ गोलमोल बातें कहकर ब्लॉक समिति के लोगों को बहकाते रहते हैं। टेंडर न लगने की वजह से भी बहुत से काम रुके हुए हैं। हालांकि कुछ काम हुए हैं, लेकिन जिन कामों की प्राथमिकता पहले होनी चाहिए, वह काम नहीं हुए।
विधायक राजेश नागर ने बताया कि इस मीटिंग में सभी ब्लॉक समिति के मेंबरों की बातें सुनी गई हैं और जो भी उनके कार्य हैं अगले दो से तीन महीने में पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नई एसओपी आने की वजह से काफी कार्य मेंबरों को समझ में नहीं आ रहे थे, जिसकी वजह से गांव में होने वाले काम लेट हुए हैं, लेकिन अब जल्द सारा मामला सुलझ जाएगा। वहीं अधिकारियों को भी सभी मेंबरों से सहयोग करने के लिए कह दिया है। नागर ने कहा कि प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार सभी क्षेत्रों में समान विकास कार्य करना चाहती है जिसमें अधिकारी और चुने हुए प्रतिनिधि मिलकर काम कर रहे हैं। बैठक में पंचायती राज सीईओ सतबीर मान ने सभी कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करवाने और पहले से चल रहे कार्यों को पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को दो से तीन महीनों में जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×