मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रिपल इंजन सरकार में विकास छुएगा नई ऊंचाइयां

08:00 AM Mar 20, 2025 IST
जगाधरी में भाजपा के जिला प्रधान राजेश सपरा और नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत करते पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर। -हप्र

जगाधरी, 19 मार्च (हप्र)
भाजपा के जिला प्रधान राजेश सपरा और पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों ने बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर से उनके निवास पर भेंट की। इस अवसर पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि राजेश सपरा को भाजपा प्रदेश संगठन ने उनकी मेहनत योग्यता के आधार पर लगातार तीसरी बार जिला अध्यक्ष का पद दिया है और वे वह उम्मीद करते हैं कि जिला यमुनानगर में उनके नेतृत्व में भाजपा और ज्यादा मजबूती से कार्य करेगी। कंवरपाल गुर्जर ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम चुनावों में जनता ने विकास को चुना है। भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार विकास को और नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि जगाधरी शहर में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व मेयर मदन चौहान, भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी, वार्ड-1 से पार्षद रीना रस्तोगी, वार्ड-2 से अरुण कुमार, वार्ड-3 से जयंत स्वामी ,वार्ड-4 से रुचि कंबोज, वार्ड-5 से भानु प्रताप ,वार्ड-6 से अंकित गोयल, वार्ड-7 से प्रियंक शर्मा, विपुल गर्ग, रोचक गर्ग, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे।

Advertisement

‘देश के दूसरे राज्य अपना रहे प्रदेश की नीतियां’

कंवरपाल गुर्जर ने गांव शाहपुर, अरनौली, तरनवाला पौंटी, चाऊवाला, बलौली, तारूवाला समेत 12 से ज्यादा गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर अन्य राज्यों की सरकारें भी इन्हेें अपना रही हैं। इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी, मंडल अध्यक्ष कृष्णा खदरी, मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, कल्याण सिंह, शिवकुमार शर्मा, जगदीश धीमान, रामजतन, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग और पूरनचंद मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement