मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकास तभी होगा जब केंद्र, प्रदेश में एक ही दल की सरकार होगी : राजेश नागर

06:45 AM Oct 04, 2024 IST
ग्रेटर फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए, गांव के पंच-सरपंच व मौजिज सरदारी भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर का समर्थन करते हुए। -निस

बल्लभगढ़, 3 अक्तूबर (निस)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार राजेश नागर को सर्व समाज का समर्थन प्राप्त हुआ है। उनके समर्थन में एक बड़ी सभा ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एडोर हैप्पी होम्स में आयोजित हुई, जिसमें ग्रेटर फरीदाबाद सोसायटीज और कॉलोनीज की तमाम आरडब्ल्यूए और गांव के पंच, सरपंच, पार्षद शामिल हुए और नागर को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि मैंने आपके मान सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी। मैंने आपकी हर मांग को मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के समक्ष रखकर उन्हें पूर्ण करवाया। इसके अलावा पूरे तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ रुपए की योजनाएं लेकर आया। राजेश नागर ने कहा कि आप लोग विकास की गति को बनाए रखने और पर्ची-खर्ची को दूर रखने के लिए हरियाणा में तीसरी बार डबल इंजन सरकार बनाएं। नागर ने कहा कि वादे सभी करते हैं लेकिन भाजपा अपने वादे निभाती है। लेकिन आप जानते हैं कि प्रदेश में विकास तभी तेज होगा जब केंद्र और प्रदेश में एक ही दल की सरकार होगी।

Advertisement

Advertisement