For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कलायत में विकास को मिलेगी रफ्तार : सीएम

07:26 AM Feb 28, 2025 IST
कलायत में विकास को मिलेगी रफ्तार   सीएम
कलायत में बृहस्पतिवार को जन आशीर्वाद सभा में मंच पर मौजूद सीएम नायब सैनी, कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल, पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा व अन्य। -निस
Advertisement

मदन सिंह परमार/निस
कलायत : बृहस्पतिवार को कलायत में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में भाजपा प्रत्याशी मैनपाल राणा के समर्थन में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रजापति चौक में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न पार्टियों को छोड़कर भाजपा पार्टी में आस्था जताते हुए शामिल होने की घोषणा की। भाजपा पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से एससी सैल जजपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी डॉ. प्रीतम सिंह कौलेखां, समाजसेवी पोलुराम पूनिया, राजेश जेष्ठ, धर्मपाल जेष्ठ, सुभाष धानिया, रामकुमार नायक, राजबीर सिंह मेहरा, राममेहर दुब्बल व दर्जनों लोग रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गंभीर हैं। सुबह दिल्ली बुलाकर उन्होंने चुनाव की पूरी जानकारी ली। सैनी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले जो वादे किए गए थे, इनमें से 18 महत्वपूर्ण वादे पूरे हो चुके हैं। जिन बहनों की पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये सालाना से कम है, उन्हें हर महीने 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है। अब तक 15 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं। सीएम नायब सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। अगर कलायत में भाजपा प्रत्याशी मैनपाल राणा को जिताया तो तीन इंजन की सरकार बनेगी और विकास तीन गुना रफ्तार से होगा। सीएम ने कहा कि कलायत में कमल के फूल पर दबाया गया बटन सीधे चंडीगढ़ और दिल्ली तक पहुंचेगा। कार्यक्रम में सांसद नवीन जिंदल, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, अमर पाल राणा, मनीष कठवाड़, सहित कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement