मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मास्टर प्लान अनुसार करवायेंगे बाढड़ा में विकास : पातुवास

05:14 AM Dec 20, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव पातुवास में बृहस्पतिवार को जन समस्याएं सुनते बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास।

चरखी दादरी, 19 दिसंबर (हप्र)
भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि मास्टर प्लान के अनुसार ही बाढड़ा हलका में धरातल पर विकास करवाया जाएगा। ताकि आमजन को सरकार की सुविधाओं का सीधे रूप से फायदा मिल सके। प्रदेश सरकार पूरे हरियाणा के साथ बाढड़ा हलका के विकास को लेकर गंभीर है और आगामी दिनों में क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की घोषणा होगी। विधायक उमेद पातुवास ने बृहस्पतिवार को गांव पातुवास में अपने निवास पर जन समस्याएं सुनी और समाधान के बारे में अधिकारियों को फोन पर दिशा-निर्देश दिये।
विधायक ने कहा कि बाढड़ा समेत समस्त दादरी जिले के चहुंमुखी विकास के लिए नायब सरकार पूरी मेहनत से जुटी है। उन्होंने कहा कि पंद्रह साल पहले वह साधारण कार्यकर्ता के रुप में जनता के बीच आए और उनके ही आशीर्वाद से शहीद का बेटा को विधायक बनाकर जनसेवा का मौका दिया है। विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि बाढड़ा हलका का विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।
आगामी दिनों में बाढड़ा हलका विकास के मामले में अगल पहचान बनायेगा। विधायक ने अधिकारियों को विकास कार्यों बारे रिपोर्ट बनाकर राज्य मुख्यालय भिजवाने के निर्देश भी दिये।

Advertisement

Advertisement