मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दून क्षेत्र में चल रहीं 200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं : राम कुमार चौधरी

07:50 AM Jun 18, 2025 IST
विधायक राम कुमार चौधरी ग्राम पंचायत भागुड़ी एवं ग्राम पंचायत गोयला में नवनिर्मित पटवार खाना भवनों के लोकार्पण के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए। -निस

बीबीएन, 17 जून (निस)
दून विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई दिशा देते हुए आज विधायक राम कुमार चौधरी ने ग्राम पंचायत भागुड़ी एवं ग्राम पंचायत गोयला में नवनिर्मित पटवार खाना भवनों का विधिवत लोकार्पण किया। प्रत्येक भवन का निर्माण 12-12 लाख रुपये की लागत से किया गया है। रामकुमार ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उनके घर-द्वार पर उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इन भवनों के खुलने से अलग-अलग दो पंचायतों के लगभग 7 हजार लोगों को राजस्व संबंधी सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी, जिससे समय और धन की बचत होगी तथा उन्हें दूरस्थ राजस्व कार्यालयों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि गत ढाई वर्षों में क्षेत्र में प्रशासनिक एवं विकासात्मक दृष्टिकोण से अनेक महत्वपूर्ण कार्यालय उपमंडलाधिकारी कार्यालय बद्दी, खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बद्दी, कल्याण अधिकारी कार्यालय बद्दी तथा पट्टा में खंड विकास अधिकारी कार्यालयों की स्थापना की गई है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहाड़ी तथा मैदानी इलाकों में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि आमजन को योजनाओं का समय पर लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दून विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ शीघ्र ही क्षेत्रवासियों को प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भागुड़ी, जो कि एक पहाड़ी क्षेत्र है, में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 54 लाख रुपए की राशि व्यय की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत गोयला तथा ढकरियाणा में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर अब तक लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में अब तक लगभग 90 किलोमीटर लंबाई तक तथा मैदानी क्षेत्रों में लगभग 200 किलोमीटर सड़कों की टायरिंग का कार्य पूर्ण किया गया है। यह कार्य लोगों की सुविधा और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

Advertisement

Advertisement