मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईजीयू को 47.27 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

08:08 AM Sep 06, 2021 IST

तरुण जैन/निस

Advertisement

रेवाड़ी, 5 सितंबर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को जिले के गांव मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में 47.27 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षकों के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए राधाकृष्णन का जन्मदिन 17 सितंबर तक शिक्षा पर्व के रूप में मनाया जाएगा। कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार गक्खड़ ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने आईजीयू में 8 करोड़ रुपए की लागत के महिला छात्रावास के फेज-1, 6.81 करोड़ रुपए से इंडोर स्टेडियम, 6.92 करोड़ रुपए से आउटडोर स्टेडियम, 2.58 करोड़ रुपए से पुस्तकालय विस्तार, 3.64 करोड़ रुपए से आवासीय परिसर विस्तार तथा 20.20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीवी रमन विज्ञान भवन का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से हमें कोरोना ने कैद कर रखा था। यदि तीसरी लहर नहीं आती है तो कोरोना से जो सिस्टम कैद था, उसे आजाद कर देंगे। उन्होंने कहा कि सात साल पूर्व जब उन्होंने सत्ता संभाली थी, तब प्रदेश के अध्यापक स्थानांतरण के लिए चंडीगढ़ मंत्रियों के चक्कर लगाते थे। सरकार ने शिक्षकों के लिए ऑनलाइन स्थानांतरण नीति लागू की है, जिससे अब शिक्षक प्रसन्न हैं।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि आईजीयू मीरपुर ग्रामीण अंचल में स्थापित होने के कारण यहां सभी सुविधाओं का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस विश्वविद्यालय में शिक्षकों के सभी पदों को भरने और राष्ट्रीय राज्यमार्ग से सीधा संपर्क करने की मांग की।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन किया और पौधरोपण भी किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के मास्टर प्लान, कुटुंब-पूर्व छात्र संगठन अधिनियम, अपशिष्ट जल संशोधन एवं विद्युत उत्पादन मॉडल का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की प्रो. रितु बजाज की प्रबंधन पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया। इस अवसर पर मंत्री ओमप्रकाश यादव, कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष हुकम चंद यादव, सुनील यादव मूसेपुर, वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, मुकेश वशिष्ठ, कुलसचिव डा. प्रमोद कुमार, रेवाड़ी रेंज के आईजी विकास अरोड़ा, उपायुक्त यशेंन्द्र सिंह, एसपी अभिषेक जोरवाल, डा. ममता कामरा, एसएस यादव मौजूद थे।

गुरुजनों के भाषण से जीवन में आया नया मोड़

इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने टीचर्स-डे पर अपने गुरुजनों को याद करते हुए कहा कि वर्ष 1965 में जब वे कक्षा पांचवीं में पढ़ते थे तो परीक्षा से पूर्व कक्षा चौथी के विद्यार्थियों द्वारा फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान उनके गुरुजनों ने अपने भाषण में कहा कि आप भी महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस, रानी लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आदि जैसे महान पुरुषों के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके जैसे बन सकते हैं। सीएम ने कहा कि गुरुजनों की इस बात पर उसे हंसी आ गई और कहा कि हम गांव में पलने-पढ़ने वाले बच्चे उनकी कैसे बराबरी कर सकते हैं। उनके इस जवाब से गुरु जी ने उस समय के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन के उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने गरीबी में पलकर कड़ी मेहनत व लगन से मुकाम हासिल किया था। गुरु द्वारा दिये गए इन उदाहरणों से उनके जीवन में नया मोड़ आ गया। सीएम ने अपने रेवाड़ी के गांव जाटूसाना स्थित गुरु केएल गेरा को स्मरण करते हुए कि उन्होंने उन्हें जो शिक्षा दी, उसकी बदौलत ही आज यहां खड़े हैं। वे जब भी रेवाड़ी आते हैं तो उनके चरण छूने उनके गांव जाते हैं।

Advertisement
Tags :
‘परियोजनाओंआईजीयूकरोड़,विकास’सौगात