मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हुड्डा सरकार आने पर खरखौदा के विकास में आयेगी तेजी : पदम दहिया

10:42 AM Feb 26, 2024 IST
खरखौदा विधानसभा के गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया।-हप्र

सोनीपत (हप्र) : पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया व पीसीसी डेलीगेट जोगिंद्र दहिया की अगुवाई में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर घर कांग्रेस, हर घर कांंग्रेस अभियान के तहत खरखौदा विधानसभा के गांव रोहणा, मटिंडू और छिनौली में कांग्रेस संकल्प पत्र की नीतियों का प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार आने पर खरखौदा में विकास तेज होगा। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को बताया कि हुड्डा सरकार आने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जायेगी। आईएमटी खरखौदा में खरखौदावासियों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी जिससे खरखौदा के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बुर्जुगों की पेंशन बढ़ाकर 6 हजार रूपये की जायेगी। बुर्जुग दंपत्ति को सीधे 12 हजार रूपये मिलेंगे जिससे वो किसी के आश्रित नहीं रहेंगे। साथ ही उनका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। युवा हलका कॉर्डिनेटर अभय दहिया के नेतृत्व में युवाओं ने लोगों की राय जानी और विद आईवाईसी ऐप के माध्यम से जनता की आवाज को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने का काम किया। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement