मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों का विकास ही भारत के विकास की कुंजी : पाठक

08:35 AM Feb 16, 2025 IST
सोलन के नवनिर्मित भारत रत्न डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन कृषक अतिथि गृह का उद्घाटन करते डायरेक्टर जनरल आईसीएआर डॉ.हिमांशु पाठक। -निस

सोलन, 15 फरवरी (निस)
सोलन स्थित राष्ट्रीय खुंब अनुसंधान निदेशालय (डीएमआर) में शनिवार को भारत रत्न डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन कृषक अतिथि गृह का उद्घाटन डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव डीएआरई और महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली ने किया। इस मौके पर डॉ. पाठक ने निदेशालय की प्रयोगशालाओं और खुम्ब उत्पादन इकाइयों का दौरा किया और यहां हो रहे अनुसंधान कार्यों की सराहना की।
भारत रत्न डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन कृषक अतिथि गृह का निर्माण देशभर से आने वाले खुम्ब प्रशिक्षणार्थियों के ठहरने के लिए किया गया है। डॉ. पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि देश के 50 प्रतिशत किसानों का विकास किए बिना भारत का समग्र विकास संभव नहीं है। उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सभी वैज्ञानिकों से किसानों तक नई तकनीक पहुंचाने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ. सुधाकर पांडेय, सहायक महानिदेशक (बागवानी विज्ञान), आईसीएआर, नई दिल्ली ने भी भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला और बताया कि खुम्ब उत्पादन परियोजना के लिए सब्सिडी बढ़ाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement