दून का विकास और जनसेवा करना ही उद्देश्य : राम कुमार चौधरी
बीबीएन, 17 जून (निस)
ममुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा प्रदेश सरकार नालागढ़ उपमंडल में सिंचाई सुविधाएं एवं भूजल स्तर बढ़ाने के लिए आवश्यकतानुसार ट्यूबवैल स्थापित किए जाएंगे। राम कुमार आज दून विधानसभा क्षेत्र के झाड़माजरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे। राम कुमार चौधरी ने कहा कि विद्यालय का यह नया भवन छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालय स्तर पर स्मार्ट कक्षाएं आरम्भ करने के साथ-साथ और अधिक गुणवत्तायुक्त सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है। राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र का विकास एवं जनसेवा ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र को ट्राई सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर सड़क के दोनों ओर लाईटें स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बद्दी से कसौली-चण्डीगढ़ के लिए नई सड़क बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दून विधानसभा क्षेत्र के लगभग 60-70 किलोमीटर सड़क मार्ग को पक्का किया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि दून क्षेत्र में सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य क्षेत्रों में आधारभूत अधोसंरचना के स्तरोन्नत करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।