मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

करोड़ों के बजट से तेज होगा बडसर का विकास : लखनपाल

08:31 AM Feb 05, 2024 IST

हमीरपुर, 4 फरवरी (निस)
बडसर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान विस क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए के बजट का प्रावधान किया है। इससे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि बड़सर-धनेटा और बडसर-शाहतलाई सड़क की अपग्रेडेशन के लिए प्लानिंग विभाग ने 2 फरवरी को 3-3 करोड रुपए का अतिरिक्त बजट जारी किया है। इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि विस क्षेत्र की इन दोनों महत्वपूर्ण सड़कों की अपग्रेडेशन से स्थानीय लोगों और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। दोनों सड़कों के लिए कुल 6 करोड़ रुपए का बजट जारी करने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विस क्षेत्र के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी है।
विधायक ने बताया कि बडसर में मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए भी सरकार ने 11 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की है। मुख्यमंत्री ने बडसर अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर इसे 100 बेड का अस्पताल बनाने, स्वास्थ्य केंद्र सलौणी की क्षमता बढ़ाकर 10 बेड का अस्पताल करने, बडसर में आधुनिक बस अड्डे के निर्माण और बिझड़ी में लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग के उपमंडल खोलने की घोषणा कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है। पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केवल धीमान ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

Advertisement

Advertisement