मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कमांड गेम्स में विकास ने जीता स्वर्ण पदक

09:48 AM Apr 10, 2024 IST
स्वर्ण पदक के साथ विकास। -हप्र

भिवानी, 9 अप्रैल (हप्र)
भारतीय सेना में कार्यरत गांव चांग के विकास ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कमांड गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल किया है। विकास ने जीत का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को दिया है। भिवानी के साई में विकास अभ्यास करते थे । 2019 में सेना में ज्वाइन करने के बाद 2022 उधमपुर में आयोजित कमांड प्रतियेागिता में गोल्ड मेडल और 2023 आर्मी गेम्स में भी हिस्सा लिया है। रुड़की में आयोजित उत्तराखंड में कमान गेम्स में 60 किलोभार वर्ग में रजत पदक जीता। इस प्रतियोगिता में कई यूनिट कोर के सैनिकों ने भाग लिया था । विकास ने सेमीफाइनल में विरोधी पहलवान को 1-0 से हराकर विजय हासिल की । विकास पहलवान ने इस जीत का श्रेय कोच सुरेश को दिया है । विकास के पिता कश्मीर सिंह ने बताया कि विकास सेना से छुट्टी में भी दिन रात अभ्यास करता है, और जूनियर में भी पहले मेडल हासिल किया है। स्वर्ण पदक हासिल करने पर भूपसिंह, संजीव सिंह, कैप्टन विपिन सिंह, सूर्या यूथ बिग्रेड प्रधान मुकेश परमार ने विकास को बधाई दी है।

Advertisement

Advertisement