मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

12 विभागों से फंड वापस मांगें जाने से विकास ठप : सुखबीर सिंह बादल

07:37 AM Jun 11, 2025 IST

लुधियाना 10 जून (निस)
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि पंजाब में सभी विकास कार्य रूक गए हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने सभी विभागों को उनके पास पड़े फंडों को राज्य के खजाने में जमा करने का निर्देश जारी किया है। आज‌ यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राज्य के विभागों से फंड वापस जमा करवाने के फैसले को सनसनीखेज बताते हुए अकाली दल के सुप्रीमो ने कहा कि 12 सरकारी विभाग जिनमें कृषि, तकनीकी शिक्षा, राजस्व, सूचना प्रौद्योगिकी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पशुपालन, जल संसाधन ,कराधान, लोक निर्माण और मंडी बोर्ड शामिल है। बादल ने कहा कि आप सरकार ने हाल ही में ओपन माॅर्केट बोरोइंग (ओएमबी) सीमा के तहत 47,076 करोड़ रुपये उधार लेने की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने पिछले तीन सालों में राज्य द्वारा बड़े पैमाने पर कर्ज और खराब वित्तीय प्रबंधन के कारण 16,676 करोड़ रुपये की कटौती कर दी। उन्होंने कहा क्योंकि आप सरकार ने कर्जा बहुत ज्यादा ले लिया है और इसके पास कर्जा उतारने के लिए धन नहीं है, इसीलिए इसने 12 विभागों को जारी किए गए फंडों को वापस ले लिया है, इसका साफ संकेत यह है कि सरकार अपने कर्ज का भुगतान करने के लिए विकास के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए दिए गए धन का इस्तेमाल करेगी।अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि आप सरकार ने पंजाब को दिवालिया बना दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाबियों को यह बताना चाहिए कि पिछले तीन सालों में कर्ज के रूप में लिया गया 1 लाख करोड़ रुपया कहां खर्च किया गया है।

Advertisement

Advertisement