For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विकास एवं पंचायत मंत्री ने धांगड़ के अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

06:46 AM Feb 26, 2025 IST
विकास एवं पंचायत मंत्री ने धांगड़ के अमृत सरोवर का किया निरीक्षण
Advertisement

फतेहाबाद, 25 फरवरी (हप्र)
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने धांगड़ गांव स्थित अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा किए गए निर्माण कार्यों का गहनता से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत निर्मित यह तालाब गांव में जल संरक्षण, भूजल स्तर को बढ़ाने और प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एवं जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और इसी दिशा में यह तालाब एक महत्वपूर्ण कदम है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, जल संचयन की क्षमता और तालाब के रखरखाव की विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तालाब के चारों ओर हरियाली विकसित करने, साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्ष सुमन खीचड़ ,पंचायत अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement