मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकास एवं पंचायत मंत्री ने 59 युवाओं को बांटे नियुक्ति-पत्र

02:36 PM Jun 27, 2023 IST
featuredImage featuredImage

गुरुग्राम, 26 जून (हप्र)

Advertisement

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सोमवार को कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एक ऐसा प्रयास है जिसके माध्यम से हम अपने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों तक पहुंचकर उनके इलाकों में उपस्थित रोजगार के अवसरों से परिचित करवा कर उनकी क्षमता के अनुसार उन्हें रोजगार मुहैया करवा रहे हैं। बबली जिला नूंह की नई अनाज मंडी में रोजगार मेले में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे।

बबली ने रोजगार मेले में लगभग 59 युवाओं को विभिन्न रोजगार के नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में 30 औद्योगिक संस्थाओं एवं 10 प्रशिक्षण संस्थाओं के पदाधिकारी पहुंचे हैं तथा 20 औद्योगिक संस्थान व 10 प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से लगभग 1000 बेरोजगार युवा उपस्थित हुए। राज्य में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 51 प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा पूरे राज्य में ग्रामीण युवाओं व युवतियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अब तक राज्य में 12400 युवाओं को प्रशिक्षित किया है तथा 3750 युवाओं को विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Advertisement

जिला नूंह में 3037 स्वयं सहायता समूह को रिवाॅल्विंग फंड के तहत लगभग 3 करोड़ 70 लाख रुपए तथा 2829 स्वयं सहायता समूह को कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड के तहत 14 करोड़ 20 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया है। सभी महिलाओं को अलग-अलग बीमा योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के कार्ड से जोड़ा गया है ताकि वह आयुष्मान भारती योजना का लाभ ले सके।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की सीईओ अमरिंदर कौर, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, भाजपा जिलााध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, योगेश तंवर, तैय्यब हुसैन घासेडिया, डीपीएम अब्दुल असरी, वसीम सहित अन्य विभाग के संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
नियुक्ति-पत्रपंचायतबांटेमंत्रीयुवाओंविकास