मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हलके का विकास करवाना प्राथमिकता, जल्द मिलेगी सौगात : उमेद पातुवास

07:57 AM Dec 13, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव पातुवास में बृहस्पतिवार को जन समस्याएं सुनते विधायक उमेद पातुवास। -हप्र

चरखी दादरी, 12 दिसंबर (हप्र)
भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास ने कहा कि अपने हलके का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पूरे प्रदेश सहित बाढड़ा के विकास को लेकर गंभीर हैं और आगामी दिनों में इस क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा अनेक सौगात दी जायेंगी। विधायक उमेद पातुवास ने बृस्पतिवार को अपने निवास पर जनता दरबार लगाया और जनसमस्याएं सुनी। विधायक ने जन समस्याओं के निदान के बारे में अधिकारियों से बात कर समाधान के निर्देश दिए। जनता दरबार के दौरान क्षेत्र के लोग बिजली, पेयजल, नहरी पानी, गली निर्माण, चकबंदी, बकाया फसल मुआवजा आदि समस्या लेकर विधायक के समक्ष पहुंचे और समस्या से अवगत करवाते हुए समाधान की अपील की। लोगों की समस्या सुनने के बाद विधायक उमेद पातुवास ने अधिकारियों से इस संबंध में बात की और समाधान के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

Advertisement