‘समाज के हर वर्ग के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा फायदेमंद’
जगाधरी (निस) : स्कूल शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि समाज के हर वर्ग के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा फायदेमंद सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को सुबह 10 बजे प्रतापनगर व दोपहर 2 बजे छछरौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जन संवाद कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में पहुंच रही है। इसका हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। कंवरपाल ने बताया कि इसके अंतर्गत योग्य पात्र लोगों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल राशन कार्ड व अन्य सरकारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने लोगों से यात्रा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यशैली से हर वर्ग के लोग खुश हैं। इसलिए देश व प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।