अच्छी तकनीक का इजाद करें व अपने अनुभव को साझा करें शिक्षक : महीपाल ढांडा
पानीपत, 10 फरवरी (वाप्र)
महर्षि कश्यप राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, जाटल में सोमवार को सरकारी इंजीनियरिंग, बहुतकनीकी संस्थानों के इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल व इंस्ट्रूमेटेशन से संबंधित 65 शिक्षकों की पहली एक्सपोजर विजिट को जाने वाली बस को उच्च शिक्षा, अभिलेखागार, संसदीय मामले व स्कूल शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शिक्षा मंत्री ने संकाय प्रदर्शन यात्रा में जाने वाले विभिन्न संस्थानों के बहुतकनीकी संस्थानों के इलेक्ट्रानिक्स व इंस्ट्रूमेटेशन से संबंधित शिक्षकों का आह्वान किया कि वे अच्छी तकनीक का इजाद करें व अपने अनुभव को साझा करना न भूलें। शोध क्षेत्र में जाने वालों की सूची बनायें व अपने कार्य की विडियो भी बनायें। प्रतिभा का लाभ सबको मिलें। संस्थानों को ऐसे रास्ते खोजने की आवश्यकता है। इस मौके पर तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रभजोत सिंह (आईएएस)ने कई तकनीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पीएचडी के लिए भी दरवाजे खुले है।