देवांशी वशिष्ठ को विशेष कैंप में मिला बेस्ट वालंटियर पुरस्कार
भिवानी, 25 जनवरी (हप्र)
स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के एनएसएस के छात्रों ने गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा डिपार्मेंट ऑफ हायर एजुकेशन की ओर से शहर के भगत सिंह चौक पर स्थित गवर्नमेंट स्कूल में आयोजित सात दिवसीय राज्य स्तरीय विशेष कैंप में एनएसएस प्रभारी कविता तंवर के निर्देशन में प्रतिभागिता की। सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ जिला कलेक्टर भिवानी महावीर कौशिक के द्वारा किया गया। कैंप का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास व नैतिक मूल्यों का विकास करना था ताकि छात्र समाज कल्याण में योगदान दे सकें। विद्यालय के एनएसएस वॉलिंटियर्स हर्ष तंवर, हितेश, देवांशी, वैशाली व मुस्कान यादव ने कैंप में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट परिचय दिया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर वॉलिंटियर्स द्वारा प्रस्तुत किये गये नृत्य ‘मैं योद्धा बन गई’ काफी सराहनीय रहा। छात्रों ने अपने नृत्य, कविताएं, भाषण, कहानियां तथा राष्ट्रीय भक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों के माध्यम से सब का मन मोह लिया। वॉलिंटियर देवांशी वशिष्ठ को बेस्ट वॉलिंटियर के रूप में ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कैंप के समापन समारोह में एनएसएस ऑफिसर दिनेश कुमार, फाइनेंस हेड गुरप्रीत सिंह तथा जिला कोऑर्डिनेटर डॉ.आनंद शर्मा ने छात्रों के साथ बातचीत करते हुए उनके कैंप के अनुभवों की जानकारी ली। विद्यालय पहुंचने पर सभी वॉलिंटियर्स का विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मान किया गया। छात्रा वैशाली ने कैंप के अनुभवों को साझा किया। प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने एनएसएस प्रभारी एवं सभी वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया।