मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पदक विजेता हार्दिक को देवा सोसायटी ने किया सम्मानित

10:42 AM Dec 11, 2023 IST
गन्नौर के गांव उदेशीपुर में मुक्केबाज हार्दिक पंवार को सम्मानित करते समाजसेवी देवेंद्र कादियान।-हप्र

सोनीपत, 10 दिसंबर (हप्र)
गन्नौर उपमंडल के गांव उदेशीपुर में किसान के लाडले हार्दिक पंवार ने पंच का दम दिखाकर जूनियर वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतकर नाम रोशन किया है। मुक्केबाज हार्दिक की जीत की खुशी में आयोजित सम्मान समारोह में देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी गन्नौर के संस्थापक देवेंद्र कादियान ने उनको सम्मानित किया।
मुक्केबाद हार्दिक पंवार ने 4 नवंबर को जूनियर एशियन चैंपियनशिप कजाकिस्तान में गोल्ड और 4 दिसंबर को आयोजित जूनियर वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप, आर्मेनिया में सिल्वर मेडल जीता है। बतौर मुख्यातिथि देवा सोसायटी के संस्थापक एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने समारोह में पहुंचकर युवा मुक्केबाज हार्दिक को सम्मानित किया। इस मौके पर हार्दिक के पिता कृष्ण पंवार,मेजर सतपाल सिंधु, सरपंच आजाद सिंह, विकास पंवार, नवीन हुड्डा, बलराम समेत ग्रामीण मौजूद रहे। देवा सोसायटी द्वारा कचरा उठान के लिए ग्राम पंचायत उदेशीपुर को एक ई-ऑटो रिक्शा भेंट की।

Advertisement

Advertisement