देवा एकेडमी बच्चों का भविष्य संवार रही : देवेंद्र कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 25 अगस्त (हप्र)
भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि उनका मानना है कि समाज की तरक्की का रास्ता शिक्षा के गलियारों से होकर जाता है। इसलिए उनकी संस्था ने बीपीएल परिवार की बेटियों को देवा एकेडमी पर मुफ्त कोचिंग देकर उनका भविष्य संवार रही है। इसके अलावा हर साल बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्रों को स्कूटी, टैब, स्मॉर्टफोन व साइकिल देकर सम्मानित किया किया जाता है आलम यह है कि गन्नौर के युवाओं में पढ़ाई कर अच्छे माक्र्स लेकर आने की होड़ रहती है।
ये बातें कादियान ने शनिवार देर शाम को गांव डबरपुर व कैलाना में आयोजित जनसभाओं में कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए पिछले साढ़े 8 साल से काम कर रहा हूं। इतना सब बिना किसी राजनीतिक पद के अपनी संस्था के माध्यम से कर रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र में 10 फ्री एंबुलेंस सेवाएं दे रही हैं। सिर्फ एक कॉल पर एंबुलेंस पीडि़त के दरवाजे पर पहुंचती है और मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर जाती है। समय पर इलाज मिलने पर लोगों को नया जीवन मिल रहा है। कादियान ने लोगों का आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बार चुनाव में हलके की जनता को अपना बेटा चुन कर विधानसभा भेजने का काम करना है। जिसके बाद गन्नौर को किसी नेता की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि वह हलके में नेता नहीं बेटा बनकर काम करके दिखाएगा। इस अवसर पर डबरपुर से पूर्व सरपंच हरीराम, राजसिंह, अर्जुन अवार्डी पहलवान सुनील, कुलदीप, सतबीर जांगड़ा, सुल्तान वाल्मीकि, कैलाना से अजित ठेकेदार, रमेश कटारिया, सोनू कटारिया, लज्जा वाल्मीकि, साहब फौगाट, कप्तान, पंडित हरिराम, धर्मपाल, नरेश रंगा, राकेश वाल्मीकि, प्रकाश सैन, ओमप्रकाश फोगाट, राकेश फोगाट मौजूद रहे।