For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लक्ष्य पाने के लिए दृढ़ संकल्प की जरूरत : इंद्रप्रीत सिंह

07:09 AM Nov 13, 2024 IST
लक्ष्य पाने के लिए दृढ़ संकल्प की जरूरत   इंद्रप्रीत सिंह
स्कूल ऑफ एमिनेंस महेंद्रगंज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते जिला गाइडेंस काउंसलर इंद्रप्रीत सिंह। -निस
Advertisement

राजपुरा, 12 नवंबर (निस)
विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को पाने के लिए दृढ़ संकल्प और मेहनत की आवश्यकता होती है। यह संदेश जिला गाइडेंस काउंसलर इंद्रप्रीत सिंह ने स्कूल ऑफ एमिनेंस महेंद्रगंज में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि छात्र अपने जीवन के उद्देश्य को पहचानकर ही सफलता की ओर बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के मार्गदर्शन में स्टेट गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल और डीईओ सेकेंडरी एजुकेशन पटियाला के सहयोग से जिला पटियाला के 16 ब्लॉकों में मास काउंसलिंग प्रोग्राम 2024 चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत हजारों छात्रों को काउंसलिंग दी जा चुकी है।
इस काउंसलिंग सत्र में विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और स्वरोजगार के अवसरों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्कूल ऑफ एमिनेंस महेंद्रगंज की प्रिंसिपल पूनम कुमारी, सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालका रोड की प्रिंसिपल डॉ. नरिंदर कौर सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement