दृढ़ संकल्प, बुलंद हौसला जीवन में जरूरी : पंवार
सोनीपत, 10 सितंबर (हप्र)
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि जीवन में दृढ़ संकल्प व बुलंद हौसला बहुत जरूरी है। यदि जीवन में इन दो बातों पर गौर किया जाए तो हर मुश्किल कार्य आसान हो जाएगा। विधायक पंवार रविवार को ब्राइट स्कॉलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा रोल बॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-11 हरियाणा रोल बॉल स्टेट चैंपियनशिप के शुभारंभ पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले खेल को इतना महत्व नहीं दिया जाता था, लेकिन आज व्यस्त दिनचर्या की वजह से खेल जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इसके साथ ही खेल के माध्यम से समाज व देश का नाम रोशन करने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सुशासन में हमेशा ही खिलाड़ियों का सम्मान हुआ है। उन्होंने सर्वप्रथम खिलाडिय़ों का परिचय लिया और उनके बाद अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया।
विधायक ने तिरंगा वीरों को भी सम्मानित किया तथा मां भारती रक्तवाहिनी संस्था द्वारा शुरू किए गए अभियान की सराहना की।
इस दौरान सुरेश, रणबीर, मनीष कोच, प्रेम गौतम, हरप्रीत कौर आदि मौजूद रहे।