रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में रखा आय-व्यय का ब्योरा
रामपुर बुशहर (हप्र) : एसडीएम नरेश वर्मा की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस सोसायटी आनी की बैठक का आयोजन एसडीएम सभागार में किया गया। इस दौरान उन्होंने बीते साल का रेडक्रॉस का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और दिव्यांगता जांच शिविर के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने आय औऱ व्यय का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों और उनके इलाज पर सोसायटी द्वारा किए गए खर्च का ब्योरा भी बैठक में प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने इस साल आयोजित होने वाले दिव्यांगता जांच शिविर के बारे में भी बैठक में अधिकारियों और सदस्यों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही आनी में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम दिव्यांगजनों की पहचान करेगी। इस मौके पर तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी,बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर,उपाध्यक्ष संदीप सैम सहित विभिन्न सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।