मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रैन बसेरों में आश्रय ले रहे बेसहारा

07:16 AM Jan 10, 2024 IST

रेवाड़ी, 9 जनवरी (हप्र)
डीसी एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी राहुल हुड्डा के निर्देशन में जिले में 4 रैन बसेरे खोले गए हैं, यहां ठंड से ठिठुरते लोग आश्रय पाने पहुंच रहे हैं। रेवाड़ी शहर में जो भी व्यक्ति खुले में घूमता हुआ पाया जाता है, उसे रैन बसेरे में आश्रय देकर उसकी मदद की जा रही है।
रैन बसेरों में कंबल, रजाई, भोजन आदि की व्यवस्था की गई हैं। एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने बताया कि शहर रेवाड़ी स्थित पटवार घर के नजदीक, बावल में थाना रोड वार्ड नंबर-10, ओल्ड फायर स्टेशन नजदीक पुलिस स्टेशन व धारूहेड़ा स्थित संतोष धर्मशाला में रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खुले में सोते हुए जरूरतमंद, गरीब व बेसहारा लोगों को इनमें आश्रय दिलाया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement