मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फंड जारी होने के बावजूद नाले की नहीं हो रही सफाई

10:16 AM Jul 07, 2025 IST
PHOTO RUBAL

जीरकपुर, 6 जुलाई (हप्र)
जीरकपुर के बलटाना में बरसाती नाले की सफाई होने में रही देरी से स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह द्वारा पुलिस चौकी के पास बलटाना के बरसाती नाले का कुछ माह पहले दौरा किया गया था। उस समय नाले के हालात को देखते हुए उन्होंने इसकी सफाई के लिए फंड स्वीकृत किया था।
जाने के चार महीने बीतने के बावजूद, जीरकपुर नगर निगम द्वारा कोई काम शुरू नही किया गया जिससे बरसात के दिनो में नाले में सफाई के अभाव से उफान आने से भी इनकार नहीं किया जा सकता जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का आरोप है कि आवंटित फंड का उपयोग नहीं किया गया है और अभी भी नगर निगम के पास पड़ा हुआ है खासकर चल रहे मानसून के मौसम में जिससे जलभराव का खतरा बढ़ जाता है।

Advertisement

Advertisement