मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनाव बहिष्कार के बाद भी गांव रामलवास में धरना जारी

07:22 AM Oct 08, 2024 IST

चरखी दादरी, 7 अक्तूबर (हप्र)
रामलवास गांव के ग्रामीणों द्वारा मतदान के दिन विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के बाद भी धरना लगातार जारी है। प्रशासन द्वारा पुन: मतदान करवाने के लिए संदेश भिजवाया गया था जिसके तहत सोमवार को मतदान करवाने की बात कही गई थी लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन के पुन: मतदान के संदेश को अनसुना करते हुए मतदान से इनकार कर दिया। बता दें कि रामलवास गांव के ग्रामीण अवैध माइनिंग व जल दोहन पर रोक की मांग को लेकर पिछले एक माह से धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों ने शनिवार को मतदान में भाग नहीं लिया तथा महिला व पुरुषों ने मतदान केंद्र के बाहर धरना दिया था जिसके बाद उपायुक्त, चुनाव ऑब्जर्वर व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने का प्रयास किया था। लेकिन ग्रामीण मांगों को पूरा करने के मांग पर अड़े रहे तथा अधिकारियों को बैरंग लौटा दिया था।  जिसके बाद से ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है।

Advertisement

Advertisement