मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाबंदी के बावजूद काट डाला हरा-भरा पेड़, कई क्विंटल लकड़ी गायब!

07:11 AM Dec 04, 2024 IST
जनकपुरी मोहल्ले में काटा गया हरा-भरा वृक्ष।-निस

राजपुरा, 3 दिसंबर (निस)
हरा-भरा वृक्ष काटने पर चाहे सरकार ने कानून बनाकर पाबंदी लगा रखी है, लेकिन इसके बाद भी लोग कानून को ठेंगा दिखाकर वृक्ष काटने में देर नहीं लगाते। इस तरह का मामला जनकपुरी मोहल्ला नजदीक नीलकंठ मन्दिर में सामने आया है, जहां बीते दिवस कथित तौर पर हरा-भरा वृक्ष काट दिया गया और कई क्विंटल वजनी लकड़ी गायब भी कर दी गई। जानकारी के अनुसार नगर कौंसिल की तरफ से लगाया पौधा न्यू दशमेश कालोनी में हरे भरे वृक्ष का रूप धारण कर चुका था। लेकिन बीते दिन न्यू दशमेश कालोनी में कानून की धज्जियां उड़ाकर काफी समय से खड़े वृक्ष को काट दिया गया। सैल्यूट दा ट्री संस्था के प्रधान साहिल शर्मा ने बताया कि जब इसका पता चला तो वह अपनी टीम के साथ उक्त मोहल्ले पहुंचे मगर कुछ लोगों ने उन्हें ही भला-बुरा कहना शुरू कर दिया.
उधर नगर काउंसिल के ई.ओ के निर्देश पर अधिकारी विकास चौधरी द्वारा उक्त जगह का जायजा लिया गया और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी। इसके बाद नगर काउंसिल के ईओ द्वारा उक्त मोहल्ले के निवासी सनी मल्होत्रा के खिलाफ बिना परमिशन हरे भरे पेड़ को कटवाने व उस पर तेजाब डालने संबंधी नोटिस निकालते हुए उसे दो दिन के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा गया।

Advertisement

Advertisement