मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Sarv Karmachari Sangh Haryana : सफाई कर्मचारियों ने 2 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की शुरू

02:32 AM Jan 10, 2025 IST
भिवानी में बृहस्पतिवार को क्रमिक भूख हड़ताल के दौरान नारेबाजी करते सफाई कर्मचारी। -हप्र

भिवानी, 9 जनवरी (हप्र) : अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्षरत सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका कर्मचारी संघ सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ (Sarv Karmachari Sangh Haryana) हरियाणा के बैनर तले स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के समक्ष वीरवार से दो दिवसीय क्रमिक हड़ताल शुरू की। इस मौके पर सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उन्हें उनके हक दिए जाने की मांग की।

Advertisement

Sarv Karmachari Sangh Haryana : 'वादों से मुकर जाती है सरकार'

इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सफाई कर्मचारियों की लगातार अनदेखी कर रही है, जिसके चलते सफाई कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जब भी कर्मचारी अपने हितों के लिए संघर्ष करते है तो सरकार बार-बार उन्हें आश्वासन देकर टरका देती है, जब उन वायदों को पूरा करने की बात आती है तो वायदे से मुकरने में देर नहीं लगाती। सरकार की इस वादाखिलाफी से सफाई कर्मचारियों में काफी गुस्सा है तथा वे बड़े संघर्ष की रूपरेखा बनाने में जुटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि यह दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल सरकार के लिए मात्र चेतावनी है कि यदि अब भी वह अपनी वादाखिलाफी से बाज नहीं आई तथा कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी तो वे पूर्ण रूप से हड़ताल करने पर मजबूर होंगे। जिसके बाद शहर में लगने वाले कचरे के ढेरों व आमजन को होने वाली परेशानियों की जिम्मेदार सरकार होगी।

Advertisement

Sarv Karmachari Sangh Haryana : ये मांगें दोहराई

पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि उनकी मांगों में संघ व सरकार के बीच 29 अक्तूबर 2022, 5 अप्रैल 2023, 7 अगस्त 2024 व नगर निगम गुरुग्राम के बीच 2 जनवरी 2024 के समझौते को लागू करने व समझौतों में मानी गई मांगों के पत्र जारी करने, सफाई व सीवर कर्मचारियों को पक्का करने, डोर-टू-डोर के कर्मचारियों को ईएसआई व ईपीएफ की सुविधा देने की मांगें की गई थी।

आंदोलन को उग्र करने की दी चेतावनी

इसके अलावा बैंकों के माध्यम से पूरा वेतन दिए जाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, आबादी के अनुपात में नए पद सृजित करने व रिक्त पदों पर पक्की भर्ती करने, कर्मचारियों को एसीपी का लाभ, जोखिम भत्ता पांच हजार रुपए करने, कच्चे सफाई व सीवरेज कर्मचारियों का वेतन 26 हजार रुपए करने सहित अन्य मांगों को लेकर यह 2 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सरकार ने सफाई कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं की तो उनका संघर्ष उग्र रूप लेगा।

चार बिजली निगमों को बेचने के विरोध में प्रदर्शन करेगा सर्व कर्मचारी संघ

इस अवसर पर सुरेश, दयानंद, विजय कुमार, रविंद्र, कुलदीप, मोहन, सुनील, कुलवीर, सतबीर सिंह, राजेंद्र, भीम सिंह, विनोद, महिपाल समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

निगम सफाई कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मिला निगमायुक्त से

Advertisement
Tags :
Sarv Karmachari Sangh Haryana