मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूरे पैसे जमा करवाने के बावजूद नहीं करवाई रजिस्टरी, केस दर्ज

07:45 AM Jun 02, 2025 IST

अम्बाला शहर, 1 जून (हप्र)
ग्रीन सर्कल होम सोसायटी सेक्टर-27 से एक प्लाॅट खरीदकर पूरे पैसे जमा करवाने और स्टांप के पैसे देने के बावजूद रजिस्टरी नहीं करवाई गई। मामले में पुलिस ने आपराधिक केस दर्ज किया है। इस संबंध में रूचि रानी निवासी काजीवाड़ा अम्बाला शहर ने पहले पुलिस को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने सीएम विंडो पर शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ।
रूचि ने शिकायत में कहा कि उसने उक्त कंपनी का एक प्लाॅट बुक करवाकर पूरी रकम जमा करवा दी थी, लेकिन उसकी रजिस्टरी होनी बाकी थी। कुछ समय बाद कंपनी से उसे एक ई-मेल मिला कि रजिस्टरी संबंधी काम कंपनी के प्रतिनिधि यादविंदर सिंह देखेंगे। उनसे संपर्क करने पर उन्होंने वेंडर जसविंदर सिंह के पास भेजा गया, जिससे संपर्क करने के बाद रजिस्टरी फीस की रकम उनके बताए खाते में जमा करवा दी। रूचि के अनुसार इसे बाद बाकायदा स्टांप आने की जानकारी पीडीएफ बनाकर भेज दी गई।
रूचि ने बताया कि कुछ समय निकलने के बाद जब रजिस्ट्री नहीं हुई तो कंपनी के दफ्तर में गई जहां मालूम पड़ा कि यादविंदर मेहरा को काम से निकल दिया गया है। कागजों की जांच में पता चला कि हमारे नाम पर निकलवाए गए इस्टांप पेपरों को संशोधित करवाकर किसी मोनिका निवासी शास्त्री नगर अमीन रोड थानेसर कुरुक्षेत्र की रजिस्ट्री यादविंदर मेहरा द्वारा करवा दी गई। उसने कहा कि उक्त स्टांप उन्हें जारी हुआ था। उसने पुलिस को शिकायत दी तो एक गारेंटर जसविंदर सिंह को डालकर समझौता करवाया गया जिसमें 25 हजार रुपए नकद प्राप्त हुए और बाकि राशि 3 सामान किस्तों पर देने का फैसला करवाया गया। रूचि के अनुसार उसको समझातेे के अनुसार कोई पैसा नहीं मिला।

Advertisement

Advertisement