सीएम की घोषणा के बावजूद छंटनी पर रोक नहीं
नरवाना, 8 नवंबर (निस)
कौशल कर्मचारी कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी लंबित मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी से मुलाकात की और उन्हे अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संघ के सदस्य सिकंदर धतरवाल, जगसीर सैनी मौजूद थे।
ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने जॉब सिक्योरिटी एक्ट का तत्काल कार्यान्वयन, 0-5 साल सेवा अवधि वाले कर्मचारियों को भी इस एक्ट में शामिल करने और एचकेआरएन के कर्मचारियों की छंटनी रोकने की मांग की।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद कुछ विभागों में इस एक्ट का पालन नहीं हो रहा है और अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। इसके अलावा, एचकेआरएन के कर्मचारियों को हटाने के आदेशों के खिलाफ भी प्रतिनिधिमंडल ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि किसी कर्मचारी को नहीं हटाएंगे। कृष्ण बेदी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।