मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जलील होकर भी 10 साल से कुर्सी से चिपके बैठे हैं सुरजेवाला

12:36 PM Jun 24, 2023 IST

कैथल, 23 जून (हप्र)

Advertisement

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के ‘दुष्यंत के सरकार की गोदी में बैठे रहने वाले’ बयान पर पलटवार किया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 10 साल के कांग्रेस के शासन में कुर्सी पर सबसे अधिक चिपकने वाले नेता रणदीप सुरजेवाला हैं। वे पहले भी सुरजेवाला को 10 सवालों का जवाब दे चुके हैं। हवाई बात करनी और जलील होकर कांग्रेस में टिके रहना, किसी ने सीखना है तो वह रणदीप सुरजेवाला से सीखे। उपमुख्यमंत्री बीती देर रात जजपा नेता अशोक बंसल के निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, विधायक ईश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष रणदीप कौल, चन्द्रभान दयोरा, अशोक बंसल, जिप चेयरमैन दीप मलिक, संदीप गढ़ी, प्रो. रणधीर सिंह, बलवान कोटड़ा, बलवान छौत, शुभम गुप्ता, अवतार सीड़ा, जयवीर ढांडा आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement

गठबंधन तोड़ने वाली कोई बात नहीं

दुष्यंत ने गठबंधन पर कहा कि दोनों पार्टियों में गठबंधन तोड़ने वाली कोई बात नहीं है। गठबंधन तोड़ने को लेकर अभी कोई संशय नहीं है। परंतु पार्टियां चुनावों को लेकर अपनी-अपनी तैयारियां जरूर रखती हैं। गठबंधन सरकार को सत्ता में आए साढ़े चार साल हो चुके हैं। यह सरकार किसान की चिंता करने वाली सरकार है। प्रदेश की जनता ने जजपा को 2019 में 16 प्रतिशत वोट दिए हैं। आगामी चुनाव में यह बढ़कर 40 प्रतिशत तक होगी। गठबंधन सरकार ही हरियाणा में सूरजमुखी के 6 हजार रुपये से अधिक दाम दे रही है जबकि अन्य राज्यों में यह 4 हजार रुपये तक ही है।

Advertisement
Tags :
कुर्सीचिपकेसुरजेवाला